मिचली , उबकाई  और उल्टी से तुरंत राहत पायें….

how-to-find-p6-nei-kuan-pressure-points-location-for-acupuncture-acupressure-wrist-bands

यह एक बहुत ही परेशान करने वाली बीमारी हैI ज्यादातर मिचली की परेशानी cancer के मरीजो को chemotherapy के बाद होती है, आम आदमी को यात्रा के दौरान मिचली जैसा मन हो जाता है, बहुत से मरीजो को सर्जरी के बाद मिचली जैसा मन होने लगता है तथा महिलाओं को Pregnancy के समय मिचली, उबकाई और उल्टी की परेशानी होती है  , इन सबका एक बहुत ही अच्छा उपचार है I Acupressure में एक point है जिसका नाम P6 हैI हथेली को ऊपर की तरफ रखेंगे I तीन उंगली हथेली से कलाई तक की दुरी लेनी है फिर दोनों tendons के बीच दबाना है एक मिनट के लिए और फिर देखे कैसे राहत हो जाता है हमेंI




इसके अलवा भी यह point emotional shock को ठीक करता हैI मन को शांत रखने में मदद करता हैI किसी दुर्घटना के वजह से emotional shock लगकर और ठन्डे पानी से स्नान करने के बाद कोई मानसिक रोग हो जाए अथवा मासिक धर्म में गड़बड़ी आ जाये तो इस point पर उपचार देना चाहिएI डायफ्राम या इसके उपरी भागो में ऐठन हो तो P6 पे उपचार देने से राहत मिलेगाI

 

 

 

Please follow and like us:
18

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *